श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा जगत से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। क्षेत्र में हड्डियों के दर्द से लेकर विभिन्न प्रकार के आर्थो सर्जरी, आर्थोप्लास्टी, डेर्फोमेटी करेक्शन, क्रोनिक पेन मेनेजमेंट आदि के उपचार सेवाएं धन्वंतरी चिकित्सालय में उपलब्ध हो रही है। चिकित्सालय के निदेशक मांगीलाल सारण(बिग्गाबास रामसरा) ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में हाईस्कूल रोड स्थित धन्वंतरी अस्पताल में अब आर्थो सर्जन डाक्टर पी.एस.मान की नियमित सेवांए शुरू हो गई है। डॉक्टर मान एमबीबीएस होने के साथ साथ डी. आर्थो, डीएनबी आर्थो में विशेषज्ञ डिग्री धाकर है। डॉ. मान पूर्व में नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में बतौर सर्जन अपनी सेवाएं दे चुके है एवं अब श्रीडूंगरगढ़ में इनकी सेवाएं उपलब्ध हुई है। क्षेत्र में किसी प्रकार के हादसे, दुर्घटना में हड्डी संबधी परेशानियों के लिए रोगियों को बीकानेर जाने की मजबूरी से छुटकारा मिल सकेगा।
महिला रोग विशेषज्ञा एवं फिजिशियन सेवाएं भी उपलब्ध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धन्वंतरी चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञा डाक्टर पूनम रावत एवं जनरल फिजिशियन डाक्टर जगदीश राय की नियमित सेवाएं भी उपलब्ध है। चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञा द्वारा नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, बच्चेदानी का आपरेशन, नि:संतान दंपति का इलाज, दूरबीन द्वारा जांच एवं आपरेशन, नसबंदी आपरेशन आदि की सेवाएं उपलब्ध है।