नया विश्व रिकॉर्ड, भारत 2-0 से सीरीज जीता





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवम्बर 2019। कोलकाता के ईडन गार्डन पर पिंक गेंद से टेस्ट मैच खेलते हुए भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के पहले ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट को भारत ने जीतकर नया इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे पहली पारी में 106 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 347 रन बनाकर पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम दूसरी पारी में 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गयी।
भारतीय क्रिकेट टीम की पारी से यह लगातार (4) चौथी जीत है और वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की प्रथम टीम बन गयी है। इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से आखिरी दो टेस्ट पारी से और अब बांग्लादेश से दो टेस्ट पारी से जीत लिए हैं। इंडिया ने अब लगातार सात टेस्ट जीत लिए हैं जबकि उसने साथ ही सीरीज क्लीन स्वीप की हैट्रिक भी बना ली है।