श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2021। आजकल चोरों व ठगों की एक नई जमात बन गई है जो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय है व अलग अलग पैंतरे आजमाते हुए क्षेत्रवासियों को लगातार ठग रही है। आज ऑनलाईन ठगी के तीन पीड़ित थाने पहुंचे व अपना दुखड़ा थानाधिकारी को सुनाया। इन तीनों को ही आनलाईन ठगों ने इनकी सज्जनता के कारण लूट लिया। आज क्षेत्र में तीन नागरिकों के साथ एक जैसे तरीके से ठगी की गई। इन तीनों के वाटसएप पर एक स्क्रिनशाट भेजा गया। जिसमें इनके नम्बर पर 2500 रुपए फोनपे किया हुआ बताया। चोरों ने इस स्क्रिनशाट का हवाला देते हुए बताया कि गलती से उन लोगों के खाते में पैसे डाल दिए गए है। चोरों ने अपनी गरीबी का रोना रोते हुए वापस देने का आग्रह किया। तीनों ही लोगों ने अपनी सज्जनता दिखाते हुए किसी गरीब का पैसा नहीं रखने का निर्णय लिया एवं अपने खाते से इन लोगों के नम्बर 2500 रुपए डाल दिए। बाद में एकाउंट चैक किया तो पता चला के इनके खाते में तो पैसा आया ही है नहीं एवं फर्जी स्क्रिनशाट के सहारे उनको ठग लिया गया है। कांन्सटेबल पुनित कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों के पास कॉल आने वाले नम्बरों का पता लगाया गया तो ये सवाई माधोपुर व अलवर के नम्बर आ रहें है और संबंधित थाने से भी संपर्क कर बताया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि नागरिक सावधान रहें व फेक कॉल को पहचानने में सचेत रहें व कोई जानकारी साझा नहीं करें। नागरिक बढ़ती साइबर धोखाधड़ी से सावधानी बरते व एक दूसरे नागरिकों को भी जानकारी देकर सचेत करें। आप सभी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से जुड़े रहें जिससे आप ठगी की खबरों से जरूरी सूचना प्राप्त कर सकें। सावधानी ही पहला बचाव है व इन तक पहुंचना भी मुश्किल कार्य है। ये ठगी पुलिस के लिए भी सरदर्दी का कारण बन गया है और नागरिक भी अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई गंवा देने के बाद पछतावा का दर्द झेलते है।
Leave a Reply