श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में पंचायत प्रधान के चुनावों में संवेदनशील बूथों पर आज पुलिस बटालियन पहुंची व फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रशासन ने मुस्तेदी से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने का संदेश इन गांवों में दिया। सेरूणा थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में सेरूणा थाना क्षेत्र के गांवों में जवानों ने मार्च निकाला। थानाधिकारी अजय कुमार गांव सेरूणा, पुनरासर, जोधासर पहुंचे व मौका मुआयना किया उनके साथ आरएसी के 65 जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बेनिसर, लखासर, दुसारना, रिड़ी, बाना, सहित कई गांवों में एएसआई ईश्वर सिंह की अगुवाई में जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। सिंह ने सभी बूथों का निरीक्षण किया व जवानों को जरूरी निर्देश दिए।