July 1, 2025
background (44)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2019। आज गांव उदरासर में एलपीजी पंचायत का आयोजन इंडियन ऑयल के वितरक मरुधर इंडेन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामनिवास चौधरी ने गैस का उपयोग बचाव व सरंक्षण की जानकारी दी। गांव के आदर्श स्कूल में आयोजित की तेल व ईंधन संरक्षण लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में धूड़ाराम गोदरा ने उपस्थित ग्रामीणों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामनिवास चौधरी गैस संरक्षण की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को देते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया।