दहेज के लिए विवाहिता को लटकाया फांसी पर, दहेज हत्या का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2019। तहसील के गांव रीडी में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप विवाहिता के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बीकानेर निवासी लीलाधर भार्गव ने पुलिस थाने में हाजीर होकर लिखित रिपोर्ट दी है एवं उसमें बताया कि उसकी पुत्री ललिता का विवाह 18 अप्रेल 2018 को रीडी निवासी भवानीशंकर भार्गव के साथ हुई थी एवं तभी से आरोपी उसे कम दहेज लाने का उलाहना देते हुए और दहेज लाने के लिए तंग परेशान करने लगे। मृतका को गत 16 मई को आरोपी उसके पति भवानीशंकर भार्गव, सास सुशीला भार्गव, देवर कालूराम भार्गव, चाचा ससुर हडमान, चाची सास दुर्गा ने उसके साथ दो लाख रुपए का सोना, एक लाख रुपए नकद, मोटरसाईकिल की मांग को लेकर मारपीट की। लेकिन पीडिता ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसके गले में रस्से बांध कर छत में लगे पंखे के हुक से लटका दिया एवं सभी को आत्महत्या करने की बात बताई। आरोपियों ने मृतका की छोटी बहिन जो मृतका के देवर को ब्याही हुई है उसे भी कमरें में बंद कर किसी को नहीं बताने के लिए प्रताडित किया। मृतका के पिता की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ प्रवीण सुंडा कर रहे है। विदित रहे कि 16 मई को मृतका की मृत्यू के बाद उसके पिता ने ही आत्महत्या करने की मर्ग दर्ज करवाई थी। एवं उसकी जांच उपखण्ड अधिकारी कर रहे है।