जेपीएस में मनाया समर कैम्प का समापन समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 21 मई, 2019। जयपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम समर कैंप का समापन समारोह आज विद्यालय प्रांगण में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ प्रवीण सुण्डा ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि आसकरण बाहेती, अशोक गुसाईं, पवन सिंह भाटी उपस्तिथ रहें। कार्यक्रम में बच्चों ने जो प्रशिक्षण लिए योगासनों का प्रदर्शन किया। देश भक्ति व राजस्थानी, पंजाबी, वॉलीवुड, गानों पर बच्चों ने रंगारंग डांस प्रस्तुत किये। बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट में जो वस्तुएं बनाई उनका प्रदर्शन किया गया। कैम्प में श्रीमती खुशबू ने बच्चों की अंग्रेजी सुधार के लिए स्टोरी मैथेड की मदद से उल्लेखनीय प्रयास किये। विद्यालय के निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रमाणपत्र दिए। शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए डॉ ओम कालवा, नीतिशा शर्मा, महिमा विजय का सम्मान किया। शिविर सहयोगी के रूप में अनुराग शर्मा, अमित आर्य का सम्मान किया गया। विद्यालय के स्टॉफ रिंकू छाजेड़, कंचन बाला, मंजू सेवग, मंजू , साक्षी बाफना, संदीप गोदारा को शिविर में सेवाएं देने के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सनराइज ग्रुप के संजय शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में  योगासनों का प्रदर्शन करते बच्चे।