पालिका पस्त, शहर हुआ बदहाल, नागरिक बेहाल, कई गांवो में बिजली बिजली गुल, प्रशासन ने की तैयारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2024। शुक्रवार रात श्रीडूंगरगढ़ में 85 मिलीमीटर बरसात हुई है। इससे शहर की गलियों में ही नहीं कहीं-कहीं खेतों में भी पानी भर गया है। कस्बे के अनेक घरों में पानी घुस गया है और पालिका ईओ पर सुनवाई नहीं करने के आरोप पालिका के नेता और जनता दोनों ही लगा रहें है। 85 एमएम बरसात के बाद शनिवार सुबह उपखंड अधिकारी उमा मित्तल व तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने भी कस्बे में भी मौके पर पहुंच कर पानी निकासी सिस्टम का निरीक्षण किया। वहीं पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि ए घरों और गलियों से पानी रात 12 बजे से निकलवाया जा रहा है और केवल एसबीआई बैंक के पास नाले में कोई डाट है जिसे निकाल कर यहां से भी पानी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। कस्बे के वार्ड 23 की गलियों में पानी भरा है जहां से मुश्किल से जल निकासी हो सकेगी। बता देवें कस्बे के अनेक घरों से पानी निकलवाया जा रहा है और अनेक गलियों में कीचड़ की स्थित बनी हुई है। वहीं कमल चांवरिया ने बताया कि पालिका के पास जो संसाधन है वे सभी रात से लगातार कार्य कर रहें है। बता देवें सफाई टैंडर नहीं होने व पुराने टैंडर की अवधि नहीं बढ़ने से भारी परेशानी हो रही है। नए आए ईओ पर भी इस बारे में सुनवाई नहीं करने के आरोप नागरिकों द्वारा लगाए जा रहें है। तहसीलदार राजवीरसिंह ने बताया कि प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर मानसून के लिए अलर्ट मोड पर कार्मिकों की ड्यूटी लगा दी गई है। क्षेत्र में अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। गांव बिग्गा में रेलवे स्टेशन के मार्ग में हुए जलभराव से ग्रामीण खासे परेशान हो रहें है।
कहीं तीन दिन से तो कहीं रात से बिजली गुल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव लोढेरा में ग्रामीण गर्मी से बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन पूर्व में आए अंधड़ के बाद से तीन दिन से गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प है और विभागीय अधिकारियों ने फोन ही उठाना बंद कर दिया है। गांव पुंदलसर में शुक्रवार रात तेज अंधड़ से 10 पोल गिर गए है। जिससे पुदंलसर फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई है। जेईएन राजेश रोशन ने बताया कि फीडर का ब्रेकर भी जल गया है जिसे दुरस्त करने बीकानेर से टैक्निकल टीम पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शाम तक सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी उत्तरादी में शुक्रवार शाम अनेक पेड़ गिर गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी ने शनिवार सुबह जल निकासी सिस्टम का निरीक्षण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखासर में हुआ जल भराव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुनंदलसर इलाके में 10 पोल गिर गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण इलाकों में अनेक खेतों में पानी भर गया। (फोटो-बजरंग)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैंकड़ो घरों में घुसा पानी, पालिका ने टैंकर लगाकर पानी निकाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका द्वारा नालों की डाट खोल कर जल निकासी की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लोढेरा में तीन दिन से बिजली बंद है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा में रेलवे स्टेशन रोड पर भरा पानी, ग्रामीण परेशान, संपर्क पोर्टल पर दी शिकायत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 23 की गलियों में पानी भरा है, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने एसआई कमल चांवरिया के साथ किया मौका मुआयना।