पालिकाकर्मी बीकानेर रैफर, अंधेरा ढलने के बाद कार्यवाही पर उठे सवाल..?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसम्बर 2020। सोमवार को नेशनल हाईवे पर कल चलाए गए बुलडोजर वाली 13 बीघा भूमि पर कब्जा करने के लिए मंगलवार को अंधेरा ढ़लने के बाद पालिका दस्ता मौके पर पहुंचा। और इसी दौरान हुए सड़क हादसे में पालिकाकर्मी अजहरूदीन की जान पर बन आई है। हादसे में अजहरूदीन के सर में गंभीर चोटें आई है एवं श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर किया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि आखिर प्रशासन पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वो अपने ही कार्मिकों की जान से खेलने पर उतारू हो गया है। मंगलवार को दिन भर शांत बैठे पालिका प्रशासन द्वारा अंधेरा ढ़लने के बाद ही उक्त भूमि पर तारबंदी करने का प्रयास क्यों किया गया? यह सवाल अब पुरे कस्बे में गूंज रहे है। मौके पर पालिका कार्यवाही का विरोध करने वाले आरएलपी नेता डाक्टर विवेक माचरा ने इसे पालिका एवं प्रशासन द्वारा कार्मिकों सहित आमजनता की जान से खिलवाड़ करने का प्रयास बताया है एवं पालिका प्रशासन के खिलाफ हत्या का प्रयास करने मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायल पालिकाकर्मी को चिकित्सालय से बीकानेर लेकर जाते सामाजिक कार्यकर्ता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंभीर रूप से घायल पालिकाकर्मी का चिकित्सालय में उपचार करते चिकित्सक।