May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में ईओ पद पर नूरा कुश्ती जारी है एवं हाल की ताजा अपडेट यह है कि गत 28 अक्टूबर को पालिका भवन के ताले तोड़ कर प्रवेश करने वाले ईओ ललीतसिंह देथा के खिलाफ स्थानांतरित ईओ भवानीशंकर व्यास पालिका में आ डटे है। पालिका भवन में इतनी भीड़ तो कभी साधारण सभा के दिन भी नहीं होती जितनी आज हो चुकी है एवं माहौल गर्माया हुआ है। ईओ भवानीशंकर व्यास अपनी कुर्सी पर जमे हुए है एवं ताले तोड़ कर अवैध रूप से पालिका में प्रवेश करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे है। वहीं पालिकाध्यक्ष कक्ष सहित पालिका में अंदर व बाहर बड़ी संख्या में पार्षद व ठेकेदार, भूमाफिया आदि जमे हुए है एवं इस नूरा कुश्ती के दर्शक बने हुए है। अभी अभी यहां ईओ ललितसिंह देथा भी पहुंच गए है एवं उसके बाद से ही माहौल हंगामेदार हो गया है। मौके पर पुलिस भी डटी हुई है एवं मामला हाथापाई तक पहुंच गया है।
यह है प्रकरण, यह तर्क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईओ भवानीशंकर व्यास को राज्य सरकार द्वारा गत 21 अक्टूबर को एपीओ आदेश किए गए थे एवं उसी आदेश में ललितसिंह देथा को श्रीडूंगरगढ़ ईओ लगाया गया था। इस आदेश पर ललितसिंह देथा ने त्वरित रूप से श्रीडूंगरगढ़ में जॉइन तो कर लिया था लेकिन व्यास ने इस आदेश पर न्यायालय से स्टे हासिल कर लिया तो पुन: व्यास की जॉइनिंग हो गई व देथा को श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया था। बाद में सरकार द्वारा एक ओर आदेश निकाल कर 27 अक्टूबर को भवानी शंकर व्यास को उनके मूल पद पर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के पद पर बयाना, भरतपुर स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद 28 अक्टूबर को ईओ ललितसिंह देथा पुन: श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें एवं नगरपालिका भवन में ईओ कक्ष के ताले तोड़ कर अपनी जॉइनिंग कर ली। लेकिन अब यहीं पर पेंच फंसा हुआ है ईओ व्यास सहित उनके सर्मथक पुराने आदेश पर स्टे होने एवं नए आदेश में ललितसिंह देथा को श्रीडूंगरगढ़ लगाने का पुन: कोई उल्लेख नहीं होने की बात पर अड़ गए है। अब इनका कहना है कि व्यास का स्थानांतरण तो हुआ है और अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। उन्हें रिलीव नया ईओ आने या उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर किसी सीनियर कार्मिक को चार्ज देने के बाद ही किया जा सकता है। ऐसे में ललितसिंह देथा, न्यायालय के स्टे वाले आदेश के सहारे से श्रीडूंगरगढ़ ईओ नहीं बन सकते।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका भवन में पालिकाध्यक्ष कक्ष में डटे हुए पार्षद एंव अन्य, बड़ी संख्या में मौजूद हैं भीड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!