May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ शहर के मुख्य मेलों में शामिल एक गोपाष्टमी मेला इस वर्ष कोरोना के दो सालों ज प्रतिबंधों के बाद कल एक नवम्बर, मंगलवार को धूमधाम से आयोजित होगा। कस्बे में गौरव पथ पर स्थित गोपाल गौशाला के मेला मैदान में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए शहर भर में उत्साह है। विदित रहे कि पारम्परिक मेलों के माध्यम से बच्चों को संस्कृति से रूबरू करवाने एवं मेले में लगने वाले झुलों, अस्थाई घरेलू सामान की दुकानों, चाट स्टालों का लुफ्त उठाने के लिए मेले में सपरिवार लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है। मेले की तैयारियों के लिए गोपाल गौशाला प्रबंधन व्यवस्थाओं में जुट गया है। इस संबध में गौशाला समिति की बैठक गौशाला अध्यक्ष जसराज मालू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंत्री जगदीश स्वामी ने बताया कि इस बार मेले के दौरान सुबह आठ बजे से गौपूजन महोत्सव शुरू किया जाएगा जो दिन भर जारी रहेगा। वहीं गौरव पथ स्थित गौशाला प्रांगण में दोपहर 2 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष ताराचंद इंदोरिया, कैलाश तापड़िया, संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोमाणी, ओमप्रकाश राठी, सुमेरमल डागा, कमल सोमाणी, नरेन्द्र डागा, करणीसिंह राजपुरोहित, दीनदयाल तापड़िया, रामचंद्र डागा, जगदीश गुर्जर, इंद्रचंद्र कुम्हार आदि कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोपाल गौशाला प्रांगण में हुई बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!