श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2024। एक मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी व पुत्र पर जान से मारने की नियत से टक्कर मारने व घायल की जेब से 53,500 रूपए निकाल लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। शुक्रवार को जरिए इस्तगासा श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया। परिवादी मुंशी पुत्र मोहम्मद चौहान निवासी मोमासर बास ने इसी मोहल्ले के आजाद पुत्र मोहम्मद भाटी, उसकी पत्नी समीन और पुत्र जुनैद भाटी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि 17 जून को वह मोटरसाइकिल से सुजानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। बीदासर से आरोपी उसका पीछा कर करने लगे और गांव बाना के पास आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया और आरोपियों ने उसकी जेब से 53,500 रूपए निकाल कर उसे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए। उसने बताया कि राह चलते लोगों ने उसे संभाला और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी की एंबुलेंस उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आई। जहां गंभीर चोटों के कारण उसे बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी गई है।