श्रीडूंगरगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, सरकारी भवन के अंदर से मोटरसाइकिल ले उड़ा, देखें चोर के फोटो वीडियो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में वाहनों के चोर सक्रिय है और लगातार वाहनों के चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। आज सरकारी अस्पताल परिसर के भीतर खड़ी एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ने बेख़ौफ़ पार कर ली है। अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मी मनजीत स्वामी की बाइक आरजे- 07 एसक्यू 05454 नम्बर की काले रंग की होंडा सीटी को उसने सुबह 10.36 बजे अस्पताल के अंदर खड़ी की थी और 12.40 पर उसे गाड़ी वहां नहीं मिली। अस्पताल के कैमरों में युवक अस्पताल में आराम से टहलता हुआ व फिर बाइक ले कर फरार होते हुए नजर आ रहा है। पूरे अस्पताल में परिसर के भीतर से बाइक चोरी होने से कर्मचारियों में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी जबरदस्त चर्चा में है। स्वामी ने पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने तुरन्त कैमरों की छानबीन की व चोर के फोटो व वीडियो जारी किए है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि फोटो में नजर आने वाले चोर को कोई नागरिक पहचानता हो तो वो तुरन्त थाने में संपर्क करें और जानकारी देवें।