October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जुलाई 2020। गांव उदरासर में एक महिला ने अपने पति के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने में उपस्थित होकर अपनी सास, ननद व देवर पर लाठियों से मारपीट का आरोप लगाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि उदरासर निवासी बसंती जाट पत्नी सुरजाराम जाट ने अपनी सास चंपा, ननद सीता, परमा व देवर भोजाराम पर आज सुबह एकराय होकर घर में घुसकर गालियां देने व लाठियों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बसंती ने बताया कि मेरे पति आडसर काम से गए थे पीछे से परिजनों ने मिलकर उसका सिर फोड़ दिया व जिससे कनपटी पर भी चोटें आई है। उसने आरोप लगाया कि ननद अपराधी प्रवर्ति की है और आये दिन झगड़े करती है। पड़ौसी ने फोन कर मेरे पति को बुलाया व पति के आने पर थाने आकर मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!