श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 जुलाई 2020। किसानों के आर्थिक संकट में सरकार किसानों की मदद करें इस देशव्यापी आह्वान के साथ आज उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम अखिल भारतीय किसान सभा ने को ज्ञापन दिया। कामरेड मोहनलाल भादू की अगुवाई में किसानों ने ज्ञापन में कोरोना के कारण किसानों के सामने भारी आर्थिक संकट पैदा होने, टिड्डी नियंत्रण में सरकार की विफलता के कारण किसानों को भारी नुकसान होने, खरीफ बीमा क्लेम 2018-19 नहीं देकर किसानों के साथ धोखा करने, सर्मथन मूल्य पर रबी की खरीद का भुगतान तुरत प्रभाव से करवाने, घरेलू व कृषि कनेक्शनों के छह माह के बिल माफ करने, डीजल पेट्रोल की दरें कम करने एवं सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेने की मांगे की है। मांगो पर सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने 9 अगस्त से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में तहसील अध्यक्ष अमर गिरी, किसान नेता मोहनलाल भादू, राजेन्द्र जाखड़, गोपाल भादू, कान नाथ सिद्ध आदि उपस्थित रहे।