श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 सितंबर 2023। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सेरूणा पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 5 कट्टों में 100 किलो 480 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। एसआई इंद्रलाल ने बताया की दौराने नाकाबंदी वीर तेजा होटल के पास एक कार पलट जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार चालक घायल अवस्था में था उसे निकाल कर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। हरियाणा नम्बर की कार से पांच कट्टे बरामद हुए जिससे 100.480 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंप दी है।
कार्रवाई में ये टीम रही सक्रिय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला एसपी के निर्देशन में सेरूणा एसएचओ इंद्रलाल, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल सेवानंद, रामदयाल, रामस्वरूप, मुकेश कुमार, संदीप कुमार की टीम ने मामले में पूरी कार्रवाई की।


