May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2021। खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित एवं बीपीएल कार्डधारी गरीब परिवारों के लिए अब पांच लाख रुपए का उपचार निजी हास्पीटलों में भी बिना पैसों के हो सकेगा। इनके साथ ही लघू व सीमांत कृषक, संविदाकर्मी परिवारों को भी यह लाभ मिल सकेगा। यह संभव होगा बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी की गई चिंरजीवी योजना के माध्यम से। इस योजना के तहत इन पात्र परिवारों का प्रीमियम सरकार देगी एवं पात्र परिवारों का पंजीयन करने के लिए 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किए जाएगें। इन सभी परिवारों को केवल अपना जनआधार कार्ड लेकर अपना पंजीयन करवाना होगा और योजना के तहत सरकार इनका प्रीमियम भरेगी व योजना के तहत पांच लाख तक का उपचार कैशलैस हो पाएगा। उपखण्ड अधिकारी डाक्टर दिव्या चौधरी ने बताया कि एक अप्रेल गुरूवार को ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूनरासर, शेरूणा, जोधासर, लखासर, बेनीसर, समंदसर, बींझासर, गुंसाईसर बडा में यह शिविर आयोजित किए जाएगें। शिविरों के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए, पटवारियों को लघू व सिमांत कृषकों को जमाबंदी उपलब्ध करवाने के लिए, कृषि पर्यवेक्षकों को अपने अपने क्षेत्र के समस्त लघू व सीमांत कृषकों को शिविरों में लाने के लिए, एएनएम, जीएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा, सहायिकाओं को इन शिविरों का प्रचार प्रसार करने और संबधित क्षेत्रों के ईमित्रों को शिविर में उपस्थित रह कर निर्धारित दरों पर ही लाभार्थियों का पंजीयन कराने को पाबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!