May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2021। गुरूवार को एक अप्रैल आने के साथ ही क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त लोगों के लिए कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण उपलब्ध रहेगा। ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संतोष आर्य ने बताया कि अभी तक केवल 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एवं 45 से 60 के बीच में गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था परन्तु गुरूवार 1 अप्रैल से 18 जगहों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जाएगें। डाक्टर आर्य ने बताया कि कोरोना टीकाकरण एकदम सुरक्षित है एवं अभी तक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 22,500 से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवा लिया है। गुरूवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग इन केन्द्रों पर अपना आधार कार्ड साथ ले जा कर मौके पर ही पंजीयन करवा सकेगें एवं टीका लगवा सकेगें। गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय, कालूबास प्राथमिक चिकित्सालय, गांव आडसर, सुरजनसर, ठुकरियासर, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, रिड़ी, मिंगसरिया, कल्याणसर पुराना, लिखमीसर दिखणादा, दुलचासर, देराजसर, बेनिसर, शेरूणा, समंदसर, पूनरासर और डेलवां में टीकाकरण कैम्प लगेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!