सोमवार को 8 से 6 बजे तक बिजली कटौती….जाने कहाँ?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2019। विद्युत विभाग ने टाइम्स को सूचना देते हुए बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे से 6 बजे तक एक-एक घंटे पांच छः बार बिजली कटौती की जाएगी। यानी 10 घंटे में पांच से छः घंटे बिजली कटेगी।

ये घोषित कटौती आडसर बास, बिग्गा बास , धोलिया रोड पर होगी। जेईएन हिमांशु वर्मा ने बताया की 11 हजार केवी की लाइन शिफ्ट करने के कारण ये कटौती होगी।