श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रैल 2021। कस्बे में गोपाल गौशाला के पास स्थित विधायक लोक सेवा केन्द्र में बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती विधायक गिरधारीलाल महिया की अध्यक्षता में मनाई जाएगी। केंद्र पर तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के वर्तमान व पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहेंगे। केंद्र से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अवसर पर बाबा साहेब के सिद्धांतों व विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। केंद्र पर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है व कोरोना गाइड लाइन की पालना की हिदायत में मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर आने के लिए कहा गया है।
अम्बेडकर स्मृति भवन में होगा आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की सरदारशहर रोड पर स्थित डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्मृति भवन में बाबा साहेब की 130वीं जयंती समारोह बुधवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने बताया कि आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ होगा।