श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मार्च 2020। क्षेत्रीय विधायक और किसान गिरधारी महिया ने भी गरीब परिवारों के लिए मदद का हाथ बढाते हुए 51 हजार रूपए की राशि गरीबों परिवारों के राशन के लिए गरीब सेवा संस्थान को दिए है। महिया ने क्षेत्र वासियों से घर में रहने की अपील करते हुए कोरोना को हमारे क्षेत्र में हराने की बात कही। विधायक ने जिलाकलेक्टर को पत्र लिखकर श्री डूंगरगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को 3 माह तक उचित मूल्य की दुकानों से खाद्य सुरक्षा की बाध्यता हटाकर निशुल्क राशन वितरण करने की मांग की। विधायक माहिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन व यहां के नागरिकों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। यहां अनेक संस्थाऐं गरीबों की सेवा में जुटी है परन्तु सरकारी सहायता भी शीघ्र प्रसारित की जानी चाहिए। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को जो खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में नहीं है उन्हें भी खाद्य सुरक्षा की बाध्यता को हटाकर निशुल्क राशन वितरण करने की योजना लागू की जानी चाहिए।
