श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2021। जिस युवती की तलाश में परिजन तीन दिनाें से सोशल मीडिया व समाचारों में लगातार अपील कर रहे थे, पुलिस जिसे ढूंढने के लिए टाेल सहित पूरे हाईवे के कैमरे व संदिग्ध काल रिकार्डिंग ढूंढ रही थी व नाबालिग बच्ची शुक्रवार काे श्रीडूंगरगढ़ जाेहड़ में मृत अवस्था में मिली ताे हर काेई गमजदा हाे गया है। श्रीडूंगरगढ़ के जाेहड़ में क्षतविक्षत स्थिति में मिला युवती का शव कस्बे की कालूबास निवासी 16 वर्षीया बालिका प्रियंका का है। जाेहड़ में मिला शव युवती का हाेने के बाद पुलिस ने गत मंगलवार रात से गायब हुई प्रियंका के परिजनाें काे बुलाया गया। इस पर नाबालिग के परिजन माैके पर पहुंचे एवं उसकी शिनाख्त की। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका के शव के हाथ पर मिला कड़े से उसकी पहचान की हुई है। शव काे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की माेर्चरी में रखवाया गया है एवं सुबह पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकेगी। विदित रहे कि 16 वर्षीय युवती मंगलवार रात 3.30 बजे घर से गायब हुई थी व परिजनों ने पुलिस थाने में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्तियाें के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया था।