





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक राशन डीलर ने ग़रीबो के हिस्से का गेंहू, चीनी और केरोसिन डकार लिया और रसद इंस्पेक्टर द्वारा डीलर के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रसद इंस्पेक्टर संदीप झाकल ने कस्बे के ओमप्रकाश पुरोहित के खिलाफ लिखित रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें झाकल ने बताया कि आरोपी पुरोहित के पास कस्बे के वार्ड 29 के राशन डीलर की जिम्मेदारी थी लेकिन उस पर राशन वितरण में कई गई अनियमितता के कारण गत 11 अप्रैल 2019 को निलंबित कर दिया गया। वार्ड 29 के राशन डीलर का चार्ज वार्ड 30 के डीलर गौरीशंकर नाई को दिया गया था। लेकिन आरोपी ने उसे चार्ज देते समय 101.4 क्विंटल गेंहू, 24.45 क्विंटल चीनी और 656 लीटर केरोसिन का गबन कर लिया और चार्ज देते समय वार्ड 30 के डीलर गौरीशंकर को नहीं दिया। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गबन का मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच एस.आई. लाल बहादुर को सौंपी गई है।