श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अक्टूबर 2020। ग्राम पंचायत बेनीसर की महिला सरपंच पार्वती गोदारा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पत्र भेज कर गांव बेनीसर को हल्का पटवार बनाने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा ने रुणिया बास में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम मंत्रीजी से मुलाकात की व बेनीसर को लखासर हल्के में रखें जाने का विरोध करते हुए कहा कि बेनीसर का गांव भोजास दुसारणा में शामिल है जिससे बेनिसर व भोजस के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोदारा ने कहा कि ग्राम पंचायत बेनीसर को लखासर से अलग किया जाएं और भोजास को दुसारणा से अलग कर हमारी पंचायत का हल्का पटवार अलग बनाया जाएं। गोदारा ने कहा कि बेनीसर में 200 से 225 कृषि कुंए है जिनकी मूंगफली तुलवाई भी बेनीसर गांव में ही करवाने हेतु गांव में खरीद केन्द्र भी स्वीकृत किया जाए। मंत्रीजी ने विषय की सार्थकता पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया।