May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2024। आज उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (डागा) छात्र, राबाउप्रा विद्यालय व कालूबास स्थित माहेश्वरी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर यहां स्थित बूथों का निरीक्षण किया। मित्तल ने यहां बूथ व्यवस्थाओं को जांचा व अधिकारियों को निर्देश देकर गाइडलाइन के अनुसार बूथ दुरस्त करने के बात कही। वहीं इस विद्यालय में मित्तल ने बच्चों की क्लास भी ली व मिड डे मील के भोजन को चख कर परीक्षण भी किया। प्रधानाध्यापक श्रवणराम सिहाग ने बताया कि स्कूल में सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित पाई गई।
मतदान की अपील, स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज कल्याण विभाग द्वारा आज स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किया गया। बीडीओ मनोज धायल ने बच्चों को लोकतंत्र का महत्व समझाते हुए अपने परिजनों को मतदान करने की अपील की है। इस दौरान बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यहां किशन नाथ, सुभाष भादू, सुरेश प्रजापत, लेखराम, उदयसिंह मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने किया बूथ का निरीक्षण, स्कूल व मिड डे मील का भी किया परीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वीप के तहत हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिड डे मील का स्वाद चखा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों की क्लास में जांचा बौद्धिक स्तर।
error: Content is protected !!