केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन, दिए किसान हितों में ज्ञापन, उठाई क्षेत्र की यह मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2024। क्षेत्र में दौरे पर रहे बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर सर्किट हाऊस में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई ने मुलाकात की एवं क्षेत्र के किसानों के हितों में ज्ञापन देते हुए मांगें की। गुंसाईं के साथ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भंवरलाल बाना, नोखा प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तर्ड, बीरबल बाना, सिराजनाथ अभयसिंहपुरा आदि साथ रहे एवं ज्ञापन देकर सर्मथन मूल्य पर मुंगफली खरीद शुरू करवाने एवं 25 क्विंटल की सीमा हटा कर गिरदावरी अनुसार किसान की सम्पूर्ण उपज खरीद करवाने की मांग की है। साथ ही दुसारणा से श्रीडूंगरगढ़ कटाणी मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज बनवाने की मांग की है। गुंसाई ने इस अंडरब्रिज के बनने से 400 से अधिक किसानों को आवागमन में आ रही बाधाएं दूर हो पाने एवं सर्मथन मूल्य पर खरीद शुरू होने से किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलने की बात कही है।