श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जून 2021। कोरोना के कारण बंद पड़े व्यवसायों से ठप्प पड़े काम धंधों ने बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित किया है। आज श्रीडूंगरगढ़ टैक्सी यूनियन के सदस्य उपखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए मदद की गुहार लगाई है। यूनियन अध्यक्ष रोशन अली, सत्यनारायण, पप्पू सारस्वत, गोपीसिंघ, किशनसिंह राठौड़, फारुख, खुशी मोहम्मद, शक्ति स्वामी, आमिर खान, बबलू खत्री, पूर्ण सिंह ने ज्ञापन देते हुए बताया कि हम आर्थिक संकट से गुजर रहें है और टैक्सी की किश्तें भरने में भी असमर्थ हो गए है। होम लोन की किश्त व घर की अन्य आवश्यकताओं के लिए भी परेशान हो रहे है ऐसे में सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए। इन्होंने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि सरकार ऐसी व्यवस्था करें की 12 से 18 माह का ब्याज फाइनेंस कम्पनियों द्वारा नहीं लिया जाए, किश्तों का मोटोरियम बढ़ाया जाए, कोरोना काल में टैक्सियों के संचालन की अनुमति हो, रजिस्टर वाहन स्वामी की आर्थिक मदद की जाए, टैक्सी का परमिट 2 वर्षों तक बढ़ाया जाए सहित अन्य मांगे की। टैक्सी मालिकों ने कहा कि आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहें टैक्सी व्यवसाय की सहायता के लिए सरकार आगे आकर टैक्सी चालकों के हित में निर्णय करें।



