युवाओं में ‘सुरक्षा का टीका’ लगवाने का जोरदार उत्साह, इन गांवो में ट्यूबवेल निर्माण शुरू, कार्मिकों के वेतन मामले में महिया की पहल, वार्डवासियों ने की नई पाइपलाइन की मांग, देखें फ़ोटो सहित पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर युवाओं को कोरोना बचाव के टीके लगाए गए। टीकाकरण स्थल पर युवाओं में उत्साह नजर आया। सभी स्थानों पर समय से पूर्व ही युवाओं ने वैक्सीन लगवा ली। आज क्षेत्र में कुल 3128 वैक्सीन लगाई गई है। गांव उदरासर में पुलिस के जवान वेदप्रकाश व विनोद ने डिस्टेंस करवाने में जुटें रहें। यहां डॉक्टर सीमा यादव की पूरी टीम, सरपंच किशन गोदारा की टीम, बीएलओ दुलदास स्वामी, शिक्षक सभी उपस्थित रहें व सफल शिविर में सेवाएं दी।

जोधासर व उत्तमामदेसर में ट्यूबवेल निर्माण प्रारंभ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। साधासर व टेऊ के बाद गांव जोधासर व उत्तमामदेसर में विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयासों से ट्यूबवेल का निर्माण आज प्रारंभ हो गया है। महिया ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दे रहें है और लगातार ट्यूबवेल दुरुस्तीकरण व नए ट्यूबवेल बनवाने के कार्य भी शीघ्र करवाने के प्रयास है जिससे नागरिकों को राहत मिल सकें। विधायक महिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विधानसभा क्षेत्र के उत्तमामदेसर और जोधासर गांव में स्वीकृत ट्यूबवेल के वर्क ऑर्डर करवाकर बुधवार को ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। दोनों गांवों में करीबन 25-25 लाख रुपयों की लागत से ट्यूबवेलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से राहत मिल सकेगी। उत्तमामदेसर व जोधासर गांव के ग्रामीणों ने नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दिलवाने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवाने पर विधायक महिया का आभार जताया है।

कार्मिकों को वेतन मामले में विधायक ने की पहल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी लाल महिया ने विद्युत विभाग की सहयोगी कंपनी द्वारा कार्मिकों को पांच माह से वेतन नहीं देने के मामले में विभाग के उच्चाधिकारियों को ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए है। बता देवें ये कार्मिक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें है व आज उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया। महिया ने विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों को अविलंब तनख्वाह देने के निर्देश दिए है।
वार्ड 22 में पानी के लिए

पाइपलाइन डालने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में वार्ड 22 के वार्डवासियों ने आज बड़ी संख्या में जलदाय विभाग के अधिकारियों से इन्द्रदान के घर से नरेंद्र मास्टर के घर तक पीने के पानी की पाइपलाइन डालने की मांग की। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में पुरानी पाइपलाइन बहुत गहरी चली गई है जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही व गंभीर पेयजल समस्या खड़ी हो गयी है। विभाग के अधिकारी ने वार्डवासियों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में युवाओं में टीके का उत्साह, तपती धूप पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 22 के बाशिंदों ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से नई पाइपलाइन डालने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ढाणियों से युवा टीका लगवाने ट्रेक्टरों से केंद्रों पर पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर में युवाओं ने लगवाए टीके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया की पहल से जोधासर व उत्तमामदेसर में ट्यूबवेल कार्य प्रारंभ हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी पीएचसी पर युवाओं ने डिस्टेनसिंग के साथ लगवाए टीके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *