श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2021। राज्य के जयपुर, बीकानेर, जाेधपूर, काेटा, उदयपुर, अजमेर एवं झालावाड़ मेडिकल कालेजाें में सेवारत चिकित्सकाें के काेटे से पीजी पूरा करने वाले 463 विभिन्न राेगाें के विशेषज्ञाें काे फिल्ड पाेस्टिंग देने के आदेश बुधवार काे चिकित्सा विभाग द्वारा निकाले गए है। इन आदेशाें के तहत श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में एक और चिकित्सक की नियुक्ति हुई है एवं अब क्षेत्र के लाेगाें काे चर्म राेग विशेषज्ञ की सेवाएं भी मिल सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्म राेग विशेषज्ञ डॉक्टर कौशल्या स्वामी काे श्रीडूंगरगढ़ लगाया गया है। इसके अलावा जिले की देशनाेक, नाेखा, काेलायत आदि सीएचसी में भी चिकित्सकाें की नियुक्तियां हुई है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]