April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बरसात में डटे रहे अनशन स्थल पर ग्रामीण, व वार्ता चलती रही।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जुलाई 2019। बरजांगसर में उपचिकित्सा केंद्र भवन के निर्माण के लिए अनशन पर बैठी सरपंच प्रियंका सिहाग व उनके साथियों सहित भारी जनसमर्थन मिल रहा है। गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकदिवसीय अनशन लगातार कर रहे है। ऐसे में अब स्थानीय नेता सरकार की ईंट से ईंट बजाने की बात कह रहे है। पूरे प्रदेश के सरपंच एशोशिएसन सहित बीकानेर क्षेत्र के सभी नेताओं का समर्थन अनशन को मिल रहा है। गुरूवार को क्षेत्र के भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत अनशन के समर्थन में अनशनकारियों के बीच पहुंचे व कहा इस संघर्ष में भाजपा बरजांगसर निवासियों के साथ है। ग्रामीणों कि मांग जायज है और सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र इस मांग को मानना चाहिए। ये मांग क्षेत्र की महिलाओं के सम्मान की मांग है। वहीं भाजपा नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार ने कहा कि हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे और इस संघर्ष को लक्ष्य तक पहुंचा कर ही दम लेंगे। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन रामेश्वर पारिक, विवेक माचरा, सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल नाई, विद्यार्थी परिषद के भरत सुथार ने भी अनशन को समर्थन दिया व सरपंच का हौसला बढ़ाया।

बरसता रहा मेह पर नहीं हिले अनशनकारी

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जुलाई 2019। भीषण गर्मी में अनशन पर बैठे ग्रामीणों से राज तो नहीं माना पर आज इन्द्र देव उन पर मेहरबान हुए व मौसम ठंडा कर दिया। बरसात में भी अनशनकारियों ने स्थान नहीं छोड़ा और वे लगातार वहीं बैठे रहे। बरजांगसर में आज अनशन के छठे दिन सरपंच प्रियंका सिहाग व नेमाराम, रामनिवास की सेहत में भी गिरावट नजर आ रही है। आज शाम सीएमएचओ बीकानेर से अनशन स्थल पहुंचे ओर वार्ता कर रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईओ जिला परिषद भी कुछ ही देर में अनशन स्थल पहुंच कर वार्ता करेंगे। ग्रामीण इस वार्ता से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!