श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2020। कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के सम्मान में कस्बे के युवाओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पानी की टंकी लगवाई व ग्राउंड को हरा भरा करने का संकल्प लिया। युवाओं ने कारगिल के शहिदों को नमन किया व उन्हें श्रद्धाजंलि स्वरूप क्षेत्र के खेल मैदान को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया। यंग ग्रुप के परमेश्वर नाई, विक्रम दुसाद, नौरत सेरडिया, मुकेश जोशी गजानंद गोदारा, शिव मोट, गोरखनाथ सिद्ध, कालू गोदारा ने स्टेडियम में पौधे लगाए व ट्री गार्ड लगा कर इन्हें पालने का संकल्प लिया है। युवाओं ने बताया कि कस्बे का एकमात्र खेल मैदान क्षेत्र के प्रशासन व नेताओं की नजर से उपेक्षित है यहां सैंकड़ो कस्बेवासी रोजाना घूमने, खेलने आते है परन्तु यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। ना ही यहां कोई पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कस्बे के जागरूक युवाओं ने स्टेडियम में 30 पौधे लगा कर इन्हें पालने का संकल्प लेते हुए पानी देने व पीने की व्यवस्था के लिए टंकी भी बनवाई है।

