May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में 7 मार्च को राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां होगें। राजनीति के बाद तावणियां साहित्य के क्षेत्र से भी जुड़ रहें है तथा समिति के उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने जानकारी दी कि समारोह का आयोजन तावणिया के सान्निध्य में होगा व समारोह में संस्था की सर्वोच्च मानद उपाधि “श्री मल्लाराम माली स्मृति साहित्यश्री” से चर्चित साहित्यकार रमेश जोशी को सम्मानित करेंगे। समिति के समारोह में “सृजन पुरस्कार” व “शब्द साधक सम्मान” प्रदान किए जाएंगे। समिति अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि समारोह में पूरे राज्य से भाषा, साहित्य और संस्कृति के विद्वान भाग लेंगे तथा ‘समय, साहित्य और समाज’ विषय पर चिंतन करेंगे। समारोह में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगें तथा भाईचारा फाउण्डेशन के अध्यक्ष वेद व्यास समारोह के अध्यक्षता करेंगे। इस समारोह का उद्घाटन वर्द्धंमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. आर.एल. गोदारा करेंगे। हिन्दी-राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार मनोहरसिंह राठौड़ समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में “श्री नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार” कवि कैलाश मनहर को और “पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार” बीकानेर के व्यंग्यकार शंकरसिंह राजपुरोहित को दिए जायेंगे। संस्था के मंत्री और समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि यह वर्ष संस्था का हीरक जयंती वर्ष होने के कारण इस समारोह में डॉ. रामकुमार घोटड़ राजगढ़, नदीम अहमद नदीम बीकानेर, रेणु वर्मा जोधपुर, गिरधरदान रतनू दासौड़ी, इन्द्रजीत कौशिक बीकानेर, डॉ. संतोष विश्नोई श्रीडॅूंगरगढ, और मोहम्मद रफीक पठान बीकानेर को ‘शब्द-साधक’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!