May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2021। ठुकरियासर गांव में सरस मंदिर में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सरस सेना ने क्षेत्र में पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। सेना के स्वयंसेवकों ने आयोजन की व्यवस्थाओं के सभी खर्चों को लिखा तथा सभी प्राप्त राशि का हिसाब किया व उसे सार्वजनिक रूप से जारी किया है। सेना के सदस्यों ने भव्य आयोजन को लेकर श्री सरसजी महाराज मन्दिर निर्माण समिति व सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया। सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन समिति में हवन में बैठें जोड़ों से 1,10,900 रुपए, बेनर विज्ञापन से 1,51,850 रुपए, जागरण में 68,850 रुपए, गुप्तदान 9,700 रुपए, से एकत्र कुल राशि 3,41,300 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार सदस्यों ने खर्चा लागत के रूप में बताया कि गैस सिलेंडर 5,520 रुपए, महर्षि पिंटर्स 45,000 रुपए, छाना पाखली 1,050 रुपए, डीजल गाड़ी जनरेटर 23,670 रुपए, चाय ग्लास 5,500 रुपए, गेहूं 2,850 रुपए, मिर्च सब्जियां 2,300 रुपए, पानी कार्टून 3,765 रुपए, गाड़ी किराया जोड़ा गया है, दूध 4, 600 रुपए, हवन सामग्री 19,520 रुपए, घी 13,920 रुपए, जागरण में 13,920 रुपए, जागरण में 65,000, दानपेटी 1, 400 रुपए, पुष्प माला 3,100 रुपए, किराना 20,000 रुपए, हवन 8,620 रुपए, रसोईया को 18,000 रुपए दिए, पंडित दक्षिणा, बस किराया, टेंट किराया 26,000 रुपए, स्टूडियो को 5000 रुपए, सांउड 9100 रुपए, अन्य 9,100 रुपए सहित कुल खर्च 3,25,705 रुपए खर्च हुए। सेना के पास बचत 15,595 रुपए शेष रहें और बचत राशि आयोजन समिति ने सरस मन्दिर निर्माण समिति को ट्यूबवेल बनाने के लिए सौंप दी गई। निर्माण समिति ने आयोजन के लिए सरस सेना समिति का व सभी स्वयं सेवकों, ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!