श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव ठुकरियासर सरस मंदिर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। सरस सेना के स्वयं सेवकों द्वारा 101 पौधारोपण किया गया और इनकी देखरेख का संकल्प लिया। यहां मदन लाल पुत्र जगदीश तावनिया (रिड़ी) ने 101 पौधे सरस सेना को सौंपे। तावनियां ने स्वयं श्रमदान किया और युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
लॉयन्स क्लब ने मास्क वितरण कर पौधरोपण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयन्स क्लब के सदस्यों ने आज वन विभाग के कर्मचारियों को मास्क वितरण किया तथा 11 पौधे लगाए। पौधों की देखभाल करने के लिए क्लब के सदस्य पूनम सुथार को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में क्लब के महावीर माली, महेश राजोतिया, श्याम सारस्वत, सत्यनारायण स्वामी, घनश्याम सुथार उपस्थित रहें। इसके अलावा फ्रेंड्स ग्रुप कालूबास के कार्यकर्ताओं ने सर्वधर्म मुक्ति धाम में पौधरोपण किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन ने भी सनातन मुक्तिधाम परिसर में पौधरोपण किया।
आरएसएस की मोमासर शाखा ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण दिवस उत्सव मनाया जिसमें मोमासर के ताल मैदान, प्रजापति श्मशान, भूमि भोमिया गौशाला और सार्वजनिक स्थान पर 50 से अधिक पौधे लगाए। संघ के उपखंड कार्यवाह अर्चन डबास ने इन पौधों की देखभाल व रखरखाव के लिए टीमें गठित की। कार्यक्रम में ओम बाफना, बनवारी कुमावत, कालूराम निमिवाल, बजरंग प्रजापत, नानक जी प्रजापत, श्रवण भारद्वाज, ओमप्रकाश प्रजापत, राकेश संचेती, भागीरथ प्रजापत, जितेंद्र सैनी, सुंदर भार्गव व देवाराम इत्यादि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
पुलिसकर्मियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का प्रण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देश व समाज की सुरक्षा के प्रण को निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने आज पर्यावरण संरक्षण का भी प्रण लिया। थाने में हवासिंह, राजवीर, गोरखाराम, नेमीचंद, सांवरमल, दिनेश ने पौधे लगाए व इनके पालन पोषण का संकल्प लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने जवानों की सराहना की व कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण सुरक्षा के लिए आगे आना होगा।
पालिका परिसर में पौधारोपण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका प्रिर में पर्यावरण दिवस मनाया गया व पौधरोपण करते हुए जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण का महत्व बताया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ भवानीशंकर व्यास, पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर, पार्षद विनोद गिरी गुसाईं, लोकेश गौड़, बिक्रम सिंह, भरत सुथार, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय, सुजाता बरड़िया, जगदीश गुर्जर, रामसिंह, गोपाल प्रजापत, मघराज प्रजापत, सत्यनारायण चौधरी, महेंद्र राजपूत, नंदू नाई, सहित पालिककर्मी उपस्थित रहें।
श्री कृष्णा गौशाला में पौधे लगा कर गौसेवा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पर्यावरण दिवस पर श्रीकृष्ण गौशाला समिति गुंसाइसर बड़ा पौधे लगाए गए और गौशाला में दिव्यांग गायों को गुड़, हरा चारा देकर खिला कर गौसेवा की। यहां भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महामंत्री महेश राजोतिया , गौशाला संचालक समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीया,समाजसेवी पुरषोत्तम शर्मा,परमेश्वर सुथार, आनन्द ने गौशाला में पर्यावरण दिवस मनाया ।