श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाडेला में मंगलवार रात को चित्कार मच गई जब यहां जम कर लाठी डंडे चले। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार गांव बाड़ेला में पंचायत द्वारा सीसी ब्लाक रोड़ का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी रोड़ के कार्य के दौरान मंगलवार सांय गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया एवं जम कर लाठियों से एक दूसरे पर वार किए गए। ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए जा रहे सीसी ब्लाक के लिए रास्ते का लेवलीकरण किया जा रहा था। तभी वहां स्थित किशनाराम जाट के धर्मकांटे के संचालक परिवार द्वारा विरोध जताया गया एवं कार्य इस अनुसार किए जाने की मांग की गई कि रास्ता एक दिन के लिए भी बंद ना हो और बुधवार सुबह धर्मकांटे पर आने वाले वाहनों को दिक्कत ना हो। इसी बात को लेकर हुए विवाद में धर्मकांटे के पक्ष द्वारा पंचायत की लेबर के रूप में लगे हुए 50 वर्षिय सांवरमल पुत्र पदमाराम खिलेरी पर हमला कर दिया। सांवरमल के सर में चोटें आई एवं गंभीर अवस्था में उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं इसके बाद हुए झगड़े में धर्मकांटे पक्ष के 52 वर्षीय किशनाराम पुत्र ताजाराम जाट, उसके पुत्र 27 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र किशनाराम जाट, 25 वर्षीय मुखराम पुत्र किशनाराम जाट एवं चैनादेवी धर्मपत्नी किशनाराम जाट के भी चोटें आई। इन चारों को भी श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चारों का प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलने पर मौके पर हैडकांस्टेबल आवड़दान की अगुवाई में पुलिस टीम भी पहुंची एवं मामले में बीच बचाव किया गया।