April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार को धार्मिक आयोजनों की धुम रही। मंगलवार को जहां श्याम कथा शुरू हुई वहीं कार्यकर्ताओं की टोलियां बुधवार को होने वाले सनानत धर्म यात्रा के अभिनंदन की तैयारियों में भी जुटी रही। बुधवार को तेरापंथ धर्मसंघ के सेवाकेन्द्र में भी अणुव्रत समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम होगा। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है तीनों धार्मिक आयोजनों की एक साथ खबर, आप भी पढें विस्तार से।

शुरू हुई श्याम कथा, बुधवार होगा जन्मोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। कस्बे के आडसर बास स्थित श्याम मंदिर में बाबा का 38वां वार्षिकोत्सव मनाते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ। वार्षिकोत्सव के तहत श्याम मंदिर प्रांगण में श्याम कथा का वाचन शुरू हुआ एवं जिसमें दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक वृंदावन से आए कथावाचक सत्यकृष्ण महाराज ने बाबा की महिमा गाई। कथा के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे। कथा में बुधवार को बाबा का जन्मोत्सव आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण से पांडाल तक सुबह कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया एवं श्याम भजन गाए। आयोजन के तहत 2 मार्च तक तीन दिवसीय कथा चलेगी एवं 2 मार्च को सांयकालीन भजन संध्या, 3 मार्च को रात्री जागरण व 4 मार्च को भंडारा एवं झांकियों का भ्रमण होगा। श्याम भक्तों द्वारा आगामी 26 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम तक डाक ध्वजा भी ले जाई जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा में सजाया गया बाबा का दरबार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहले दिन ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाएं हुई नाचती गाती शामिल।

सनातन यात्रा पूर्ण कर गांव पहुंचने पर होगा संतोष सागर का अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं भागवत वक्ता संतोष सागर भाईश्री  द्वारा एक वर्ष की निकाली गई सनातन धर्म यात्रा का पहला चरण पूर्ण हो गया है। गत 12 महिनों में पूरे राजस्थान में प्रवास कर लाखों लोगों को सनातन धर्म का महत्व बताते हुए भागवत गीता का वितरण किया। राजस्थान यात्रा का यह संकल्प पूरा होने के बाद भाईश्री का बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ प्रवेश होगा। इस मौके पर दोपहर 2:30 बजे घूमचक्कर से भव्य स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो कि मुख्य बाजार एवं कालूबास होते हुए पारासर मंदिर पहुंचेगी। जहां भाईश्री का अभिनंदन होगा। सनातन समाज द्वारा सामूहिक रूप से किए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए युवाओं में उत्साह है।

तेरापंथ सेवाकेन्द्र में होगा अणुव्रत का पोस्टर विमोचन, करेगें इकोफ्रेंडली होली का आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। जल संरक्षण वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण हेतू वैश्विक अनिवार्यता बन गई है और जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लक्ष्य से अणुव्रत कार्यकर्ता इको फ्रेंडली होली मनाने का संकल्प लेते हुए विभिन्न माध्यमों से इसका संदेश आम जन को दे रहे है। अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष के तहत देश भर में किए जा रहे इस जन जागरण कार्यक्रम के तहत श्रीडूंगरगढ़ अणुव्रत समिति द्वारा बुधवार को पोस्टर विमोचन किया जाएगा। इकाई अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि बुधवार को तेरापंथ सेवाकेन्द्र में साध्वी श्री सम्पूर्ण यशा के सानिध्य में पोस्टर विमोचित कर जन जागरण की शुरूआत की जाएगी एवं आम जन से होली के केमिकल युक्त रंगो के बजाए गुलाल से होली खेलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!