श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षक, संगीतज्ञ, व प्रमुख समाजसेवी के रूप में प्रख्यात रहें मांगीलाल कायल का देहांत मंगलवार शाम हो गया तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र में उनके शिष्य व साथीगण शोक संतप्त हो गए है। कायल नागरिक विकास परिषद, सेवा भारती समिति सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओं से आजीवन जुड़े रहें व अपनी सेवाएं दी। कुछ समय से वे फेफड़ों के केंसर से पीड़ित थे व जयपुर इलाज ले रहे थे तथा आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कायल अपने पीछे चार पुत्रों का भरापूरा परिवार छोड़ कर गए है। कायल के मित्र भाजपा नेता महावीर अड़ावलिया ने कहा कि सारस्वत समाज के सभी कार्यों में ही नहीं वे सभी सामाजिक संस्थाओं में सेवाओं के लिए सदैव अग्रणी रहें। उनके मित्र लीलाधर बोथरा, कमलसिंह झाबक, मांगीलाल राठी, महावीर धामा, व एनवीपी के ओमप्रकाश स्वामी, विजयराज सेवग, शिष्य मनोजगिरी गुसाईं ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है।