श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2023। मंगलवार को भाजपा का रोड शो एवं माकपा की महारैली के आयोजन के बाद बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा द्वारा रोड शो एवं जनसम्पर्क का आयोजन किया जाएगा। 22 नवम्बर को सुबह 10.15 बजे तेजा मंदिर धर्मशाला से शुरू होने वाला यह रोड शो घूमचक्कर, मुख्य बाजार, गौरव पथ, सरदारशहर रोड होते हुए झंवर बस स्टैण्ड स्थित माजीसा नगर तक पहुंचेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा द्वारा शहरवासियों से रूबरू होकर जनसम्पर्क किया जाएगा एवं वोट मांगें जाएगें। रोड शो की तैयारियों में क्षेत्र के कार्यकर्ता जुट गए है एवं कई जिला एवं प्रदेश स्तरीय नेता भी रोड शो में गोदारा के पक्ष में वोट मांगनें शामिल होगें। ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी व नेता, कार्यकर्ता रोड शो की तैयारियों में जुटे है।