श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवबंर 2023। विधायक प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया आज दिनभर व्यक्तिगत संपर्क में व्यस्त रहें। महिया ने कहा कि उन्होंने गत पांच वर्षों में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाएं है और पूरी निष्ठा से की गई जनसेवा के कारण ही मेरे लिए दुबारा जनता ही चुनाव लड़ रही है। महिया ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के विकास के लिए क्षेत्र में सर्वाधिक प्रयास किए गए और इसका लाभ भी जनता को मिला है। महिया के समर्थक कल आयोजित होने वाली महारैली की तैयारियों में व्यस्त नजर आए। उत्साही युवकों ने मोटरसाइकिल से कस्बे के सभी 40 वार्डों की मुख्य गलियों से नागरिकों को रैली में भाग लेने का न्यौता देते हुए नजर आए। कार्यालय में दिनभर जबरदस्त रौनक रही और बड़ी संख्या में समर्थक व माकपा नेता रणनीति बनाने में जुटे रहें। अनेक माकपा समर्थक कस्बे के घर घर पहुंच कर संपर्क कर रहें है। समर्थकों ने नागरिकों को रैली में भाग लेने व मतदान महिया के पक्ष में देने की मांग की। समर्थक तुलनात्मक रूप से विकास के लिए महिया के विधायक होने की जरूरत घर घर बता रहें है। बता देवें इस दौरान महिया समर्थकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।





