श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2021। रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन पालना करवाने में बरती जा रही सख्ती के विरोध में कस्बे के व्यापारियों के बाद अब सब्जी मंडी के सब्जी व्यापारी भी उतर गए। सब्जी मंडी व्यापारियों ने मंडी को अनिश्चित कालीन बन्द की घोषणा करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मंडी के बनवारीलाल खंडेलवाल, अशोक महावर, अनिल पंवार, सांवरमल प्रजापत, श्रीकांत माली, मनोज गौड़, किशन माली, शरीफ कुंजड़ा, शरीफ मुंशी, अमित माली, सिकंदर तेली, एल.के. शरीफ, जसवंत गौड़, मनीष गौड़, संजय प्रजापत, गोविंद गौड़, निर्मल माली, राजू प्रजापत, राजू तंवर, पवन माली, सीताराम, देवकिशन गौड़, साज़िद खान, नागराज, आरिफ, इमरान सानू, यूसुफ गनी, फारूक, लालचन्द मौची, लियाकत, असगर, रफीक, राजू खान, विष्णु गुरावा, कैलाश रेगर, नानू जाट, इदरीश, वाहिद, आदिल, प्रभु महावर, फारूक, सरवर सहित बजरंग महावर ने सब्जी की दुकानों को ताले लगा कर सख्ती का विरोध किया।