श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2021। अपने घर से तीन दिन पहले निकले एवं अधेड़ का शव बुधवार सुबह एक खेत में बनी डिग्गी में तैरता हुआ मिला। एसआई लाल बहादुर ने बताया कि गांव कुनपालसर निवासी 65 वर्षीय रामूराम बावरी तीन दिन पहले 3 मई काे अपने घर से बहिन के घर जाने की बात कह कर निकला था ओर तीन दिनाें से परिजनाें के सम्पर्क में नहीं था। परिजनाें ने उसे ढूंढ़ने की तलाश ताे की लेकिन पुलिस के पास नहीं पहुंचें। बुधवार सुबह गांव की ही राेही में रेवंतराम कस्वां के खेत में बनी हुई पानी की डिग्गी के पास चप्पलें एवं ताैलिया पड़ा हाेने के कारण पडाैस के खेत की युवती रामीदेवी ने डिग्गी के पास जाकर देखा। डिग्गी में शव तैरने की सूचना ग्रामीणाें ने पुलिस काे दी एवं पुलिस के पहुंचने पर मृतक की पहचान की गई एवं तीन दिनाें तक शव पानी में रहने के कारण शव बुरी तरह से सड़-गल गया था। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवा कर परिजनाें काे सुपुर्द कर दिया है। इस संबध में मृतक के बेटे जगमालाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। जिसमें मृतक के शराब का आदी हाेने एवं दिमागी रूप से परेशान बताया है।
Leave a Reply