March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2022। आज क्षेत्र में गांव-गांव, घर-घर मकर संक्रांति का पर्व उत्साह से मनाया गया व घरों में तेल जलाने का सगुन पूरा करते हुए कड़ाई चढ़ाई गई। कोरोना के चलते सामूहिक भोज के आयोजन नहीं किए जा सकें परन्तु महिलाओं ने तेरुण्डा का सामान सुहागिनों को वितरित किया व बहन बेटियों के घर घेवर, तिल से बने मिष्टान पहुंचाए गए। घर में वरिष्ठजनों को कपड़े रुपए घेवर देते हुए रीति रिवाज निभाए गए। नागरिकों ने गौशालाओं में दान पुण्य किया और कहीं-कहीं जरूरतमंदों को राशन दान देने के कार्य भी हुए।

लॉयन्स क्लब ने जरूरतमंदों को 350 स्वेटरों का वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आडसर में 165 तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलवां में 185 गर्म स्वेटर जरूरतमंद बच्चों को वितरण की। क्लब के सचिव रमेश मूंधड़ा ने बताया कि क्लब सदस्यों ने संक्रांति का पर्व गर्म स्वेटरों का वितरण कर मनाया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष रविप्रकाश शर्मा, हंसराज माली, महावीर माली, महेश राजोतिया, पूनम सुथार, भवानी सिद्ध, मनोज गुसाईं, बनवारी शर्मा, सत्यनारायण स्वामी, मनोज जाट, सहित स्कूल का स्टॉफ ने वितरण में सेवा दी। आडसर शाला प्रभारी भंवरलाल जानू व डेलवां में शाला प्रभारी लेखराव गोदारा ने क्लब सदस्यों का आभार जताया।

कोटासर में श्रद्धालुओं ने की गौसेवा, खिलाई लापसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संक्रांति पर्व पर ग्रामीणों ने गौशालाओं में दान पुण्य किया। क्षेत्र के गांव कोटासर में श्रीकरणी गौसेवा समिति गौशाला में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गायों को गुड़ व मीठी लापसी खिलाई। इस दौरान करणी माता मंदिर के पुजारी ओमसिंह भाटी, मदनसिंह चौहान, बगदा स्वामी, मूलाराम, प्रेमसिंह, किशोर सिंह सहित युवाओं ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयन्स क्लब ने जरूरतमंदों को स्वेटर विरतण किए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर में ग्रामीणों ने गौसेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!