



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा के युवा खिलाड़ी महेश कस्वां, क्षेत्र का मान बढ़ाते हुए बेसबाल प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। गांव गुंसाईसर बड़ा के निवासी नत्थाराम कस्ंवा के पुत्र महेश वर्तमान में बीकानेर के डूंगर कालेज में पढ़ रहे है एवं गत दिनों डूंगर कालेज प्रांगण में आयोजित किए गए ट्रायल में भाग लिया था एवं वहां चयनित होने पर गंगानगर में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेले थे। वहां से चयन होकर अब आसाम के गुवाहटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
लिखमीसर के लाल की टीम बनी विश्व विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर उत्तरादा का युवक हरिराम भुंवाल भारतीय टीम से अन्तरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खेलने नेपाल गया। नेपाल में टीम ने विजयश्री हासिल की है जिससे गांव में उत्साह का माहौल है। शिक्षक ओमप्रकाश भुंवाल ने बताया कि हरिराम वर्तमान में सीकर के विद्यालय में अध्ययनरत है यह पूर्व में राउमावि लिखमीसर उत्तरादा का छात्र रहा है। युवक की सफलता पर गांव के खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।