April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के श्रृद्धालू इस महाशिवरात्री के मौके पर भगवान शिव की आराधना के साथ साथ गौमाता की सेवा में भी सलंग्नता का दोहरा पुण्य कमा सकेगें। माध्यम होगा कस्बे के सनातन मुक्ति धाम कालूरोड़ में आयोजित हो रहे गौसेवार्थ महाशिवरात्री महोत्सव का। यह विशाल व भव्य आयोजन भाईश्री संतोष सागर के सान्निध्य में आयोजित होगा और महोत्सव की शुरूआत 12 फरवरी को श्रीराम कथा के साथ होगी। नियमित कथा दोपहर 1 से 5 बजे तक आयोजित होगी तथा 18 फरवरी को कथा पूर्ण होने पर महारुद्राभिषेक के साथ महाशिवरात्रि पूजन होगा। आयोजक गौमाता भंडारा गौशाला समिति के बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया की शिवरात्रि पर शिव पूजन में भाग लेने के लिए श्रद्धालु अपनी पूजन सामग्री साथ लेकर आवें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु 94130 74945 पर सम्पर्क कर ले सकते है। समिति सदस्यों ने क्षेत्र के नागरिकों से गौसेवार्थ आयोजित श्रीराम कथा व महारुद्राभिषेक में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!