... मदन सोनी सेंट्रल स्वर्णकार विकास मंच के जिलाध्यक्ष बने। – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
IMG-20190611-WA0052

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 जून 2019। सेंट्रल स्वर्णकार विकास मंच इंडिया के बीकानेर जिलाध्यक्ष मदन सोनी बनाये गए है। संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश कुमार सोनी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सोमवार को मदन सोनी को ये कार्यभार सौंपा। सोनी ने टाइम्स को बताया कि संघठन का उद्देश्य सरकार द्वारा स्वर्णकार समाज के लिए जो भी सरकारी योजनाएं है उनकी जानकारी समाज को देना व योजनाओं का लाभ समाज के लोगो तक पहुंचाने का है। साथ ही स्वर्णकार समाज मे सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलनों का बढ़ावा देना जिससे समाज दहेज प्रथा से मुक्त हो सके। सोनी ने कहा कि समाज के गरीब सदस्यों को कारोबार में मदद करना भी एजेंडे में शामिल होगा।