महेश महोत्सव पर माहेश्वरी समाज की भव्य शोभायात्रा आयोजित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून, 2019। महेश नवमी महोत्सव पर शहर में माहेश्वरी सभा व माहेश्वरी युवा संघठन भव्य शोभायात्रा निकली गयी। पूरा शहर भगवान महेश के जयकारों से गूंज उठा। भिन्न-भिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां सजाई गई। सनातन धर्म के देवताओं की झांकियों में सजे बच्चे गलियों से निकले तो श्रद्धा से सभी मस्तक झुक गए। धूमधाम से निकली इस शोभायात्रा का प्रारंभ माहेश्वरी भवन कालू बास से भगवान महेश के पूजन से हुआ। यह शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए माहेश्वरी भवन बिग्गा बास पहुंची। सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोमाणी ने समाज की एकता पर बल देते हुए समाज के विकास की बात कही। युवा संघठन के अध्यक्ष महेंद्र लखोटिया ने बताया कि सभी मोहल्लों में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया व जगह जगह जलपान व्यवस्था की गई। युवा संघठन के मंत्री ऋषि सोनी, अंकित पेड़ीवाल, गया प्रसाद लखोटिया, भेरुदानं मोहता, बजरंग मूंधड़ा, हरिप्रसाद डागा, जयप्रसाद मूंधड़ा, विनय बिहाणी, ने यात्रा के दौरान अपनी सेवाएं दी। माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष संजय करनानी, व प्रांतीय शिक्षा संयोजक रामचंद्र राठी ने शोभायात्रा के समापन पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे व बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया। माहेश्वरी महिला मंडल ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महेश महोत्सव में सक्रिय भाग लिया माहेश्वरी महिला मंडल ने।

155 यूनिट रक्तदान

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गर्मियों में ब्लड बैंकों में खून की कमी रहती है। ऐसे में रविवार को माहेश्वरी समाज के युवाओं ने एक दिन में 155 यूनिट रक्त एकत्र कर रक्तदान को जीवनदान बनाने में सहयोग किया। माहेश्वरी भवन कालू बास में इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़ कर लोगों ने भाग लिया। महेश नवमी मनाने के इस अनुकरणीय प्रयास को कस्बेवासियों की भरपूर सराहना मिल रही है।