May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अप्रेल 2021। समय से पहले आई गर्मी क्षेत्र की फसलों की अकालमृत्यू बन रही है। किसानों द्वारा तीन माह के खून पसीनें से सींची गई फसलों को इस गर्मी के कारण आग की लपटों में राख होते देख किसान बेबसी के आंसू रो रहा है। क्षेत्र में गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने की कई घटनांए हो चुकी है लेकिन सबसे बडी घटना गुरूवार को गांव आडसर में हुई है। जहां दो भाईयों के पास पास टयुबवैल पर बोई गई करीब 20 बीघा गेंहू की फसल पूर्णतया जल कर राख हो गई एवं लाखों रुपए के पाईप फव्वारे भी आग में जल कर खाख हो गए। आडसर हल्का पटवारी जेपी मीणा ने बताया कि आडसर की रोही में स्थित बाबुसिंह राजपुरोहित एवं उसके भाई चैनसिंह राजपुरोहित के खेत की सींव पर पास पास ही गेंहू बोया हुआ था। गुरूवार दोपहर करीब चार बजे कुंए पर कोई नहीं था एवं अचानक लगी आग के कारण बाबुसिंह की करीब 12 बीघा भूमि पर एवं चैनसिंह की करीब 8 बीघा भूमि पर खडी पकी हुई गेंहू की फसल जल गई। आस पास कोई नहीं होने के कारण लोग जब तक एकत्र हुए तब तक को आग ने पुरी फसल को अपने आगोश में ले लिया था। फसल के बीच में पडे बाबुसिंह के करीब 120 पाईप एवं 80 फव्वारे नोजल, चैनसिंह के खेत में करीब 80 पाईप एवं 50 फव्वारे नोजल जल कर खाख हो गए। प्रशासनिक प्रतिनिधि पटवारी द्वारा रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी गई है। दोनो किसानों के अनुमानित पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जहां तक नजर जाए वहां तक आग के अवशेष, किसान रो रहे हैं खून के आंसू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हर रोज हो रहे हैं आग लगने के हादसे, प्रसाशन हो सक्रिय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जली हुई जमीन और पाइप बयां कर रहे हैं भयावता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग ने लाखों की फसल के साथ लाखो के पाइप, फव्वारे भी जले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!