ढीले तार, मौत से खिलवाड़, मंदिर जाने में खतरा, जाने खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2021। शहर में कई स्थानों पर ढीले तारों की शिकायतें विभाग को की जाती है परन्तु ये मौत से खिलवाड़ करते ये लटकते तार लटकते ही रहते है और समस्या का निस्तारण नहीं हो पाता है। आड़सर बास स्थित वार्ड 32 में कई जगहों पर तार इतने नीचे लटक रहें है की बच्चे व घुमते मवेशी भी इनसे छू जाते है। वार्ड की करणी माता मंदिर की गली में लटकते तारों से मंदिर आने वाले श्रद्धालु भयभीत है और वे लगातार इन्हें कसे जाने की बात कह रहें है। वार्डवासियों ने भी इस संबंध में बार बार विभाग से ठीक करने की मांग की परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। पार्षद पूजा ने बताया कि पूरी गली में पोल टू पोल के बीच दूरी भी बहुत अधिक है व तार नीचे लटके हुए है जिससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मन मे इन तारों का भय तो रहता ही है। आज पार्षद प्रतिनिधि वेदप्रकाश ने विद्युत विभाग के जेईएन से मिल कर मंदिर की गली में तार कसने व तीन पोल अतिरिक्त लगाने की मांग की है जिस पर जेईएन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्युत विभाग के जेईएन से मिल कर पार्षद प्रतिनिधि ने तीन पोल लगाने और तार कसवाने की मांग की।