श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2020। क्षेत्र में लगभग सभी सरकारी भवनों में सेनेटाइजर मशीनें लगने के बावजुद पूरे उपखंड के एकमात्र नेत्र चिकित्सालय में अभी तक मशीन नहीं लगवाई गयी थी। यहां कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण भी अपने नेत्र जांच के लिए आते है और ऐसे में यहां भी सेनेटाइजर मशीन की खासा जरूरत थी। आज लॉयन्स क्लब ग्रेटर की स्थानीय शाखा ने राजकीय नेत्र चिकित्सालय में हैंड सेनेटाइजर मशीन लगवाई। मशीन का उद्घाटन डॉ. सुनील गोयल ने किया। गोयल ने कहा कि क्लब का हॉस्पिटल के शिविर सहित सभी सेवा कार्यों में सदैव भागीदारी रही है। क्लब के सत्यनारायण स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में अनेक सेवाएं दी है। सेनेटाइज मशीन के उद्घाटन के दौरान क्लब के महेश राजोतिया, रवि शर्मा भी उपस्थित रहें। अस्पताल स्टॉफ पंकज सुथार व घनश्याम ओझा ने लॉयन्स क्लब का आभार प्रकट किया।
Leave a Reply