श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में सुनवाई नहीं होने पर रिड़ी के युवाओं ने पानी की टंकी पर चढ़ कर गांव के लिए पानी मांगा। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबर से संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग बीकानेर के अधिशासी अभियंता से बात कर तुरंत गांव में राहत देने की बात कही। वहीं आरएलपी नेता विवेक माचरा ने टाइम्स की खबर पर एक्शन लेते हुए अतिरिक्त जिलाकलेक्टर से बात कर तुरंत प्रकरण निस्तारण की मांग की। बीकानेर अधिकारियों से बातचीत के बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से युवाओं से बात करने श्रीडूंगरगढ़ से एईएन रमेश चौधरी मौके के लिए रवाना हो गए है। रिड़ी गांव में युवा करीब 4 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़ कर पेयजल आपूर्ति के नारे लगा रहें है। उनके समर्थन में गांव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए है। रमेश चौधरी ने टाइम्स को बताया कि वे मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करेंगे व ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।
Leave a Reply